कर्मचारियों की बौद्धिक क्षमता हेतू ठाणे जिला परिषद का शिविर

मुंबई,8 अप्रैल ( हि. स.) । समयानुसार आधुनिक तकनीक और द्रुतगति से काम करने की दृष्टि से प्रशानिक कामों में बेहतर आधुनिक तकनीक वाले कंप्यूटर पर काम करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरूरत होती है । राज्य के मुख्यमंत्री के 100 दिवसीय सात सूत्री कार्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला परिषद के कर्मचारियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज मंगलवार 08 अप्रैल 2025 को आज सुबह 10.00 बजे किया गया था।

इस अवसर पर आधुनिक तकनीक का उपयोग समय की मांग है। प्रशासनिक कार्यों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग आवश्यक है और जिला परिषद के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी को इसका प्रशिक्षण लेना चाहिए। दैनिक कार्यों में आधुनिक तकनीक का उपयोग कर कार्य को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।

ठाणे जिलापरिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे ने कहा कि हम सभी के लिए खुशी की बात है कि कॉग्नीडॉल्फ कंपनी के संस्थापक मयूर तांबे और क्लाउडटेल्स कंपनी के सह-प्रबंधक स्वप्निल बावा ने हमें मार्गदर्शन देने की पहल की है ।

उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य प्रशासन विभाग) अविनाश फड़तरे ने परिचय देते हुए कहा कि, 100 दिवसीय कार्य कार्यक्रम के तहत जिला परिषद द्वारा विभिन्न गतिविधियां कार्यान्वित की जा रही हैं और काम में गति, पारदर्शिता लाने और सार्वजनिक उपयोगिता वाले काम को कुशल तरीके से करने के लिए कर्मचारियों को काम करते समय आधुनिक तकनीक का उपयोग करने का प्रशिक्षण देना महत्वपूर्ण है।

बताया जाता है कि सॉफ्टवेयर डिजाइन, विकास और कार्यान्वयन करने वाली कंपनी कॉग्निडॉल्फ के संस्थापक मयूर तांबे और क्लाउडटेल्स के सह-प्रबंधक स्वप्निल बावा ने सरकारी कार्यों में विभिन्न आधुनिक तकनीकों, जैसे कैनवा पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन, चैट जीपीटी, क्लाउड, आइडियो ग्राम और अन्य एआई टूल्स के उपयोग पर उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर कर्मचारियों को तकनीकी कठिनाइयों के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन भी दिया गया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर एक बहुत ही उपयोगी और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण सरकारी कामकाज में बहुत उपयोगी होगा और कम समय में अधिकतम काम करने में मदद करेगा। साथ ही, कार्य में अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से बहुत उपयोगी प्रशिक्षण भी लागू किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर