सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने चलेगा अभियान

धमतरी, 4 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चार मार्च को आयोजित किया गया। इसमें जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति और चेंबर आफ कामर्स के सदस्य प्रशिक्षण सह कार्यशाला में शामिल हुए।

मंगलवार चार मार्च को कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग धमतरी द्वारा राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम प्रशिक्षण कक्ष कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी में आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति एवं चेंबर आफ कामर्स के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा जिले के सभी स्कूल एवं सरकारी विभागों, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त किया जाना है। जिले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी के 100 गज के दायरे में कोटपा अधिनियम 2003 के उल्लघंन पर प्रतिबंध सुनिश्चित करना है। सभी सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करना प्राधिकृत अधिकारियों द्वारा धारा 4 और 6 के उल्लंघन के तहत चालानी कार्रवाई करना है। सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालय में तंबाकू मुक्त किए जाने के लिए प्रचार - प्रसार एवं स्कूल - कालेजों के 100 गज के दायरे में येलो लाइन अभियान सुनिश्चित करने से सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा यू एल कौशिक और जिला नोडल अधिकारी डा एमए नसीम ने कहा कि जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए एवं कोटपा अधिनियम को सुचारू रूप से लागू करें। सभी सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त किया जाना है। और सभी विभागों में नोडल अधिकारी नामांकित भी किया जाएगा। इस कार्यशाला में सभी विभागों से समन्वय करते हुए लगातार चलानी कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग से डीपीसी श्रीकांत चंद्राकर ने बताया कि जिले के 20 ग्राम पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए पंच और सरपंचों के लिए कार्यशाला आयोजित करने की आगामी कार्ययोजना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एफ एलओ रवि वर्मा, सोशल वर्कर विकास कुमार, डीआई देवांगन, संदीप सूर्यवंशी, एनसीडी काउंसलर भागेश्वर लोधी, तिजेंद्र साहू सहित सभी विभाग के नोडल अधिकारी उपस्थित थे ।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर