उप्र विधान सभा उपचुनाव : सभी नौ सीटों पर सोमवार शाम 5 बजे से थम जाएग प्रचार का शोर
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
कानपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर की सीसामऊ समेत नौ विधान सभा सीटों पर 20 नवम्बर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर सोमवार की शाम 5 बजे थम जाएगा। प्रचार के अंतिम चरण में रविवार को सभी उम्मीदवारों ने अपनी ताकत दिखाने का पूरा प्रयास किया। वोटरों को रिझाने के लिए उम्मीदवारों ने सभी प्रकार के जतन किए। सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के नेता चुनावी क्षेत्रों में डटे हुए हैं।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को भाजपा वाहन जुलूस निकालकर अपनी ताकत का अहसास कराएगी। वहीं सपा की ओर से सांसद डिंपल यादव कानपुर में रोड शो कर वोटरों को अपने उम्मीदवार के पक्ष वोट देने की अपील करेंगी। सभी दल अपनी ताकत झोंकने की तैयारी करने में लगे हैं। अब पुलिस ने एक एइवाइजरी जारी की है, जिसमें चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। इस एडवाइजरी में कहा गया है कि चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद 18 नवंबर की रात 12 बजे से पूरी विधानसभा में सघन निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में सीसामऊ विधानसभा में जो मतदाता नहीं हैं, उनके घुसने पर प्रतिबंध रहेगा। किसी राजनीतिक दल का पदाधिकारी और प्रभारी अगर कानपुर में रुकता है, तो उसे अपने ठहरने के स्थान के बारे में बताना होगा। प्रचार अवधि समाप्त होने के बाद संबंधित पदाधिकारी का आवागमन केवल दल कार्यालय और ठहरने के स्थान के बीच ही होगा। पुलिस का कहना है कि इस दौरान विधानसभा में आने वाले गेस्ट हाउस, सामुदायिक भवन आदि की जांच कर यह देखा जाएगा कि कहीं पर कोई बाहरी व्यक्ति तो ठहरा हुआ नहीं है। होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में ठहरने वाले व्यक्तियों की भी जांच की जाएगी। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।
वहीं 20 नवंबर को सीसामऊ में होने वाले मतदान को लेकर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित कर दिया गया है। इसके अलावा मतदाताओं को बताया गया है कि अगर उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं हैं, तो वह अन्य विकल्पों से मतदान कर सकते हैं। जिले के उप निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि मतदान के दिन मतदाता को अपनी वोटर आईडी साथ ले जानी होगी। अगर किसी के पास वोटर आईडी नहीं है तो मतदाता अपनी पहचान बताने के लिए आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेन्शन दस्तावेज के साथ मतदान केन्द्र पर वोट डालने जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, मीरापुर, खैर, कटेहरी, करहल, कुंदरकी और सीसामऊ विधान क्षेत्रों में 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 को परिणाम आएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह