नवादा लोकसभा क्षेत्र में बनेगा कैंसर अस्पताल: विवेक ठाकुर

नवादा,20 मार्च (हि.स.)। भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा है कि हमारे आग्रह पर बिहार सरकार ने नवादा लोकसभा में कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी है। उन्होंने गुरुवार को जानकारी दी है कि यह कैंसर अस्पताल बिहार सरकार एवं टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होगा।

विवेक ठाकुर ने बताया कि नवादा में कैंसर अस्पताल के स्थापना को लेकर हमने पूर्व में बिहार सरकार एवं टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के अधिकारियों से बात किया था, जिसके पश्चात स्थलीय निरीक्षण किया गया था। उन्होंने बताया कि इसकी स्थापना बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री 'बिहार केसरी' श्रद्धेय डॉ. श्रीकृष्ण सिंह जी के ननिहाल हिसुआ विधानसभा अंतर्गत ग्राम खनवां में किया जाएगा।

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। नवादा में कैंसर अस्पताल के चालू होने से पूरा मगध समेत झारखंड का भी हिस्सा लाभान्वित होगा। इस संवेदनशील निर्णय हेतु समस्त नवादा वासियों की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का हार्दिक अभिनंदन।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर