एम्स विजयपुर जम्मू में कैंसर का इलाज हुआ शुरू
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
जम्मू, 1 फ़रवरी (हि.स.)। सांबा जिले के एम्स विजयपुर जम्मू में इंडियन एसोसिएशन पॉलिटिव केयर द्वारा 32वी राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई जिसमें एलजी मनोज सिन्हा ने कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया। इस अवसार पर एम्स विजयपुर जम्मू को दर्द मुक्त एम्स घोषित किया गया यानि सरल भाषा में कहे तो कैंसर के इलाज के दौरान मरीजों को होने वाली दर्द पीड़ा से एम्स जम्मू के मरीज को दर्द मुक्त इलाज प्रधान करेगा। जबकि कैंसर रोगियों के लिए एम्स विजयपुर जम्मू में इलाज भी शुरू हो गया है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एम्स विजयपुर जम्मू में एडवांस रेडिएशन ऑनकोलॉजी सेवा और ऑपरेशन थिएटर कॉम्प्लेक्स का उदघाटन किया। साथ ही पॉलिटिव केयर इलाज शुरू होने पर एम्स विजयपुर के इस कदम के लिए डॉयरेक्टर शक्ति गुप्ता को मुबारकबाद दी। एलजी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में पॉलिटिव केयर इलाज की बुनियादी सुविधा देने और आर्थिक मदद सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेश में पहुंचने का कदम उठाया था। जिसके बाद जम्मू कश्मीर के सभी 20 जिलों में ये पॉलिटिव केयर सुविधा उपलब्ध करवाई गई। उन्होंने कहा आज हमें कैंसर मरीज के घर तक इलाज पहुंचने की जरूरत है। मरीज जैसा इलाज चाहता है उसे उसी के हिसाब का इलाज मिले, इस दिशा में कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा पॉलिटिव केयर सुविधा शुरू होने के बाद ग्रामीण और रिमोट क्षेत्रों तक मरीजों को इलाज मिल रहा है। उन्होंने कहा एम्स विजयपुर जम्मू में ये सुविधा शुरू होने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए भी एम्स जम्मू मार्गदर्शन बनेगा। मरीजों को दर्द मुक्त इलाज मिलेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता