नैनीताल, 30 नवंबर (हि.स.)। ज्योलीकोट में स्वयंसेवी संस्था हल्दूचौड़ ऑनलाइन की ओर से 21 दिवसीय सजावटी मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन पर संस्था अध्यक्ष मनोज जोशी ने कहा कि जिला उद्योग केंद्र के सहयोग से आयोजित यह प्रशिक्षण महिलाओं को रचनात्मक कौशल के साथ अनुदान पर ऋण, स्वरोजगार और आर्थिक स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त करेगा। शिविर में ग्राम प्रधान नवल कुमार, मनोज बर्गली, नरेंद्र सिंह, मीनाक्षी पांडे सहित 28 महिला प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



