कठुआ, बारामुला की घटनाओं में सीधे तौर पर शामिल नहीं हो सकते- एनसी
- Admin Admin
- Feb 11, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
श्रीनगर, 11 फरवरी (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के प्रवक्ता और जादीबल के विधायक तनवीर सादिक ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री अमित शाह को कठुआ और बारामुला की घटनाओं से अवगत कराया है जिसमें कहा गया है कि ऐसी घटनाएं जम्मू-कश्मीर के लोगों को अलग-थलग कर सकती हैं।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सादिक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री के साथ राज्य का दर्जा बहाल करने कठुआ और बारामुला की घटनाओं सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
हम इन घटनाओं में सीधे तौर पर शामिल नहीं हो सकते क्योंकि कानून और व्यवस्था हमारा अधिकार क्षेत्र नहीं है लेकिन हमने सीधे तौर पर गृह मंत्री के साथ इस मुद्दे को उठाया है। सादिक ने कहा हम इस पर हैं लेकिन हम दोहराते हैं कि किसी भी निर्दाेष की हत्या नहीं होनी चाहिए। स्थिति को सुधारने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है ।
उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण माहौल में चर्चा हुई है। हम इस बात पर जोर दे रहे हैं कि राज्य का दर्जा जल्द से जल्द बहाल किया जाए ताकि सभी मुद्दों का समाधान हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता