जम्मू-पठानकोट हाईवे पर तेल टैंकर से टकराई कार, दो युवकों की मौत

जम्मू,, 20 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-पठानकोट हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक शादी समारोह से लौट रहे थे और उनकी कार सांबा के महेसर क्षे़त्र में सड़क किनारे खड़े तेल टैंकर से टकरा गई।

मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के बंटू डोगरा और उत्तर प्रदेश के शुभम श्रीवास्तव के रूप में हुई है। दोनों युवक कार में सवार थे और टक्कर के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर