मोहम्मद अलयास खान ने उपायुक्त रामबन का पदभार संभाला
- Admin Admin
- Jun 13, 2025

रामबन 13 जून (हि.स.)। मोहम्मद अलयास खान ने औपचारिक रूप से रामबन के नए उपायुक्त का पदभार संभाला। उन्होंने बसीर-उल-हक चौधरी का स्थान लिया।
उनके आगमन पर अतिरिक्त उपायुक्त वरुणजीत सिंह चाढ़क के नेतृत्व में जिला अधिकारियों ने नए उपायुक्त का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।
बाद में उपायुक्त ने डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण किया और अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता