हिसार : राष्ट्रीय राजमार्ग चलती कार में लगी आग, जलकर हुई राख
- Admin Admin
- Apr 05, 2025

हिसार कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे एक महिला सहकर्मी सहित तीन कर्मचारीचालक की सावधानी से बड़ा हादसा टला हिसार, 5 अप्रैल (हि.स.)। हांसी में हिसार रोड स्थित एनएच-10 के समीप चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और गाड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रही कि गाड़ी में आग लगने से पहले इंजन में से धुआं निकलता देख चालक ने गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया और समय रहते कार में सवार एक महिला सहकर्मी सहित तीनों कर्मचारी कार की खिड़की खोल नीचे उतर गए। राजमार्ग पर कार में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया। गाड़ी में सवार एक महिला सहित तीनों लोग समय रहते गाड़ी से बाहर निकल आए और उन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई। कार मालिक हांसी की रुप नगर कालोनी निवासी राजकुमार ने बताया कि वह शनिवार सुबह करीब 8.45 बजे अपने घर से एक महिला सहित दो सहकर्मियों के साथ अपनी कार में सवार होकर हिसार कोर्ट में ड्यूटी पर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार हिसार रोड स्थित एनएच-10 शापिंग काम्प्लेक्स के समीप पहुंची तो उसे अचानक उनकी गाड़ी के इंजन से धुआं निकलता दिखाई दिया। इंजन से धुआं निकलता देख उसने धुआं निकलने की वजह जानने के लिए कार को सड़क किनारे रोक दिया। जैसे ही वो लोग कार से नीचे उतरे उसके बाद देखते ही देखते आग पूरी गाड़ी में फैल गई। इसके बाद उसने फायर ब्रिगेड व डायल 112 पर फोन कर कार में आग लगने की सूचना दी। सूचना मिलने पर डायल 112 व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कार में लगी आग पर काबू पाया परंतु जब तब काबू पाया जाता तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी। राजकुमार ने बताया कि गनीमत रही कि उसने समय रहते कार के इंजन से धुआं निकलता देख लिया और गाड़ी को सड़क किनारे रोक तुरंत नीचे उतर गए। अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर