कठुआ में ईसाई मिशनरियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास में मामला दर्ज
- Admin Admin
- Oct 26, 2025
जम्मू,, 26 अक्टूबर (हि.स.)।
कठुआ पुलिस ने कुछ ईसाई मिशनरियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन पर स्थानीय ग्रामीणों को गरीबी और बीमारी से राहत के झूठे वादे देकर धर्म बदलने के लिए प्रेरित करने का आरोप है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह घटना जिले के एक ग्रामीण क्षेत्र में हुई जहाँ मिशनरियों ने लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए उकसाने का प्रयास किया।
एसएसपी कठुआ मोहीता शर्मा ने मामले में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



