सोनीपत, 15 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत में अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया।
भैंसवाल कलां के एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है। उपायुक्त डॉ मनोज कुमार के आदेश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिला खनन अधिकारी अनिल कुमार ने बुधवार काे बताया कि अवैध खनन को रोकने
के लिए विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन करने वालों पर कार्रवारी की जा रही है। इसी कड़ी
में 14 जनवरी को अवैध खनन को लेकर गांव भैंसवाल कलां मिठान के के रहने वाले परमजीत
व देवेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई। उनके खिलाफ अवैध खनन को लेकर मामला
दर्ज करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन को लेकर उन्हें किसी भी समय कोई
सूचना या शिकायत मिलती है तो वे तुरंत उसके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। इसके साथ ही जिला
में दिन-रात लगातार चैकिंग की जा रही है। अवैध खनन से जुड़े लोंगों पर विभाग की कार्रवाई
आगे भी निरंतर जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना