अमरेली लेटरकांड मामले में भाजपा नेता युवती से जेल में मिले

- युवती के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पर पाटीदार समाज आक्रामक, किए प्रदर्शन

अहमदाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। अमरेली में भाजपा विधायक कौशिक वेकरिया के खिलाफ लेटरकांड मामले में पाटीदार युवती की गिरफ्तारी और घटना के रिकंस्ट्रक्शन के नाम सार्वजनिक रूप से उसका जुलूस निकालने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मामले में कांग्रेस, खोडलधाम समेत पाटीदार संस्थाएं सड़क पर उतर आई हैं। अब भाजपा नेता भी पाटीदार युवती के प्रति सहानुभूति दिखाने के लिए उससे मिलने जेल में पहुंच गए हैं।

अमरेली जिला भाजपा के दो गुटों में टकराव के बाद बोगस लेटरकांड में लेटर टाइप करने वाली पाटीदार समाज की युवती का जुलूस निकालने का चारों ओर विरोध शुरू हो गया है। अमरेली पुलिस ने लेटरकांड मामले में गिरफ्तार पाटीदार युवती पायल गोटी का घटना का रिकंस्ट्रक्शन के नाम पर अन्य आरोपितों के साथ सार्वजनिक जुलूस निकाला था। युवती लेटरकांड के आरोपित के कार्यालय में बतौर टाइपिस्ट कार्यरत थी। आरोप के अनुसार युवती ने ही वायरल लेटर टाइप किया था। इस आराेप लेकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। अब इस घटना में विभिन्न संगठन आरोपित युवती पायल के साथ खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि किसी युवती का इस तरह सार्वजनिक तौर पर जुलूस निकालना महिला का अपमान है।

इसे लेकर शुक्रवार को अहमदाबाद में एनएसयूआई-यूथ कांग्रेस सड़क पर उतर आई। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ जबरदस्त नोकझोंक हुआ। दूसरी ओर सूरत में पाटीदार नेता अल्पेश कथिरीया ने सड़क पर मीटिंग की। उन्होंने पाटीदार की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लोगों से जुड़ने की अपील की। वहीं पाटीदार समाज के अग्रणी, खोडलधाम (माता खोडल का मंदिर) के ट्रस्टियों ने आरोपित युवती को छुड़ाने के मुद्दे पर एक साथ आए।

अमरेली के भाजपा के वरिष्ठ नेता और इफको के चेयरमैन दिलीप संघाणी जिला जेल पहुंचे और पायल से मुलाकात की। अहमदाबाद में गुजरात यूनिवर्सिटी में यूथ कांग्रेस और युवा पाटीदारों ने घटना का नाट्य रुपांतरण करते हुए जुलूस निकाला और राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दाैरान पुलिस ने प्रदर्शनकारी युवकों को हिरासत में ले लिया। मामले में अंतरराष्ट्रीय कुर्मी सेना ने एक दिन पहले गुरुवार को राजकोट कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पाटीदार युवती के साथ पुलिस के बर्ताव की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर