रामलला की शोभायात्रा में हिन्दुओं पर दर्ज मुकदमें कतई बर्दाश्त नहीं : बजरंग दल

कानपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। शहर में रामलला की शोभायात्रा निकालने के बाद पुलिस द्वारा हिन्दुओं पर मुकदमें दर्ज किये गए। सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यह सब भाजपा की सरकार में हुआ। जिसका बजरंग दल विरोध करता है। यह बातें गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री रामजी तिवारी ने कही।

रामनवमी के अवसर पर शहर में निकाली गई रामलला की शोभायात्रा के दौरान हुए विवाद और पुलिस द्वारा दर्ज किये गए मुकदमों के खिलाफ हिन्दू संगठनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ता केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण कार्यालय के बाहर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ता तख़्तियों पर भाजपा की सरकार राम भक्तों पर प्रहार हिन्दुओं की सरकार पर हिन्दुओं पर एफआईआर जैसे वाक्य लिखकर विरोध करते नजर आए।

प्रदर्शन में शामिल बजरंग दल के राष्ट्रीय महामंत्री रामजी तिवारी ने कहा कि जब बात अपने सम्मान स्वाभिमान पर आ जाती है। बात जब अपने कार्यकर्ताओं पर आ जाती है। जब बात हिंदू समाज की आ जाती है। तो हमको मर्यादा को तोड़कर उनके लिए आवाज उठाने के लिए निकलना पड़ता है। शहर में पार्षद, विधायक, महापौर और सांसद तक भाजपा के होने के बावजूद पुलिस द्वारा हिन्दुओं पर एफआईआर जब दर्ज की गई है। किसी ने भी इस कार्रवाई के खिलाफ आवाज नहीं उठाई। जिसके विरोध में हमने सांकेतिक धरने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर