मवेशी तस्करी नाकाम, आरोपी गिरफ्तार, ब्लाइंड हिट-एंड-रन केस भी सुलझाया
- Admin Admin
- May 04, 2025

जम्मू,, 4 मई (हि.स.)। जिला पुलिस रियासी ने अपराध और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए दो बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। पुलिस स्टेशन कटरा की टीम ने एक ओर जहां मवेशियों की तस्करी को नाकाम किया, वहीं दूसरी ओर एक ब्लाइंड हिट-एंड-रन केस को भी सुलझा लिया। जानकारी के अनुसार पहले मामले में धनौरी, कटरा में नियमित गश्त के दौरान पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को दो मवेशियों के साथ कटरा से टिकरी (उधमपुर) की ओर पैदल जाते हुए पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति मवेशी ले जाने की वैध अनुमति दिखाने में असमर्थ रहा और मवेशियों को क्रूर तरीके से ले जाया जा रहा था। इस पर पुलिस स्टेशन कटरा में मामला दर्ज किया गया। आरोपी की पहचान मोहम्मद अल्ताफ पुत्र मोहम्मद कासिम निवासी सलोरा, धनसाल, जम्मू के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है। जबकि दूसरे मामले में 24 अप्रैल 2025 को नंगल, कटरा में हुए हिट-एंड-रन हादसे में मोटरसाइकिल सवार गुरु प्रसाद बली गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस स्टेशन कटरा में एफआईआर दर्ज की गई थी। जांच के दौरान तकनीकी निगरानी और मानव सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमित सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी अघर जिट्टो, तहसील कटरा को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हादसे के समय ट्रैक्टर चलाने की बात कबूल की। उसका ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता