
आसनसोल, 08 अप्रैल (हि. स.)। पुलिस ने एक व्यापारी को उसके अपहरण के कुछ ही घंटों के भीतर बरामद कर लिया। इस मामले में चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना मंगलवार को आसनसोल पुलिस आयुक्तालय के सलानपुर में घटी। आरोपितों को थाने लाए जाने पर उत्तेजित भीड़ ने अपहरणकर्ताओं की कार में तोड़फोड़ की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह सालानपुर थाना के कालीपाथर के ढांगुरी इलाके से श्यामसुल अंसारी नामक मवेशी व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। पीड़ित के परिवार का दावा है कि उनसे 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहृत व्यक्ति के मोबाइल नंबर को 'ट्रैक' करने के अलावा, आसपास के सभी थानों को सतर्क किया गया। सड़कों पर निगरानी बढ़ा दी गई। खतरे को भांपकर अपहरणकर्ता जामुड़िया के बीर कुलटी के श्मशान घाट पर चले गए।
पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए थी। जमुरिया थाना पुलिस श्मशान घाट पहुंची और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत व्यक्ति को बचा लिया। गिरफ्तार लोगों को सलानपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। बदमाशों के थाने पहुंचने पर उत्तेजित भीड़ ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय