हिसार : पौधारोपण करके ही रख सकते पर्यावरण को स्वच्छ :डॉ. मदन खिचड़
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
पौधारोपण करके राष्ट्रीय एनसीसी दिवस मनाया
हिसार, 22 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. मदन खिचड़ ने कहा है कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व है। पौधारोपण करके ही हम पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए बारिश के मौसम में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित करने चाहिए।
डॉ. मदन खिचड़ शुक्रवार को एचएयू के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट द्वारा गांव सरसौद में पौधारोपण करके मनाए गए राष्ट्रीय एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों से एक और जहां इमारती लकड़ी मिलती है वहीं दूसरी और औषधियां बनाने के भी काम आते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करने के पश्चात उनकी देखभाल करना भी बहुत जरूरी है।
अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कार्यशैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एनसीसी अधिकारी डॉ. उर्वशी नांदल के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न प्रजातियों के छायादार पौधे लगाए गए। सरपंच प्रदीप भ्याण ने एनसीसी कैडेट्स का धन्यवाद करते हुए आगामी कार्यक्रमों में पूरा सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य स्नेहलता,अध्यापक, विद्यार्थी, अभिभावक और एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर