दार्जीलिंग, 12 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अंतरराज्यीय सोना तस्कर गिरोह के एक सदस्य को करोड़ों रूपये के सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित तस्कर का नाम तापस साहा है। वह कूचबिहार जिले के शीतलकुची का निवासी है। मंगलवार को डीआरआई के अधिवक्ता रतन बनिक ने इसकी जानकारी दी।
अधिवक्ता रतन बनिक ने कहा कि डीआरआई सिलीगुड़ी शाखा के अधिकारियों ने सोमवार को गुप्त सूचना पर जलपाईगुड़ी जिले के पहाड़पुर इलाके से तापस साहा को पकड़ा। उसके बाद तापस को पूछताछ के लिए डीआरआई दफ्तर सिलीगुड़ी ले आया। जहां तापस की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर तापस के पास से तीन सोने के बिस्कुट बरामद हुए। बरामद सोने का वजन एक किलो 746 ग्राम है। जिसकी अनुमानित बाजार मूल्य एक करोड़ 35 लाख 48 हजार 960 रुपये है। जिसके बाद आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपित से पूछताछ करने के पर डीआरआई के अधिकारियों को पता चला कि तापस अंतरराज्यीय सोना तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है। आरोपित को मंगलवार को सिलीगुड़ी एसीजीएम अदालत में पेश किया गया। जहां से आरोपित को न्यायधीश ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार