भारत पाक सीमा पर मठ ख्याला में महाशिवरात्रि के पर्व पर कई जिलों व राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

जैसलमेर, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 110 किलाेमीटर दूर भारत पाकिस्तान सीमा के पास में धोरों के बीच स्थित ख्याला मठ में बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया गया। शाम को मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया रात में महंत गोरखनाथ जी महाराज ने प्रवचन दिए! जिसमें महंत ने सात्विक भोजन करने, सद्मार्ग पर चलने व आपसी सौहार्द्र के साथ भगवान की भक्ति करने की सीख दी। रात भर विभिन्न भजन गायकों ने भजनों की शानदार प्रस्तुतिया देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। शाम होने के साथ ही मेले में चहल पहल बढ़ गई। इसके साथ ही मठ में महा आरती के बाद महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया।
महंत गोरख नाथ जी ने शिव रात्रि के बाद गुरुवार को सुबह ख्याला मठ में समाधियों की पूजा अर्चना की। सुबह सवा छह बजे महंत गोरख नाथ जी को सुमेरसिंह सोढा रावतरी द्वारा स्वर्ण मुकुट पहनाया गया। स्वर्ण मुकुट धारण होने के साथ जयघोष से पूरा मठ गूंज गया। स्वर्ण मुकुट धारण होने के साथ ही हजारों की तादाद में उपस्थित लोगों का दर्शनार्थ हुजूम पड़ा। लोगों ने मठ में अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए मन्नते मांगी। ख्याला मठ में आयोजित मेले में राजस्थान के बाड़मेर ,जैसलमेर,जोधपुर,गंगानगर, हनुमानगढ़, उदयपुर के अलावा गुजरात, हरियाणा,पंजाब व आंध्र प्रदेश से श्रद्धालु पहुंचे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर