केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे को केंद्रीय मंजूरी, भाजपा अध्यक्ष ने बताया प्रधानमंत्री कीअग्रिम सौगात
- Admin Admin
- Mar 05, 2025

देहरादून, 05 मार्च (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने केदारनाथ और हेमकुंड रोपवे परियोजनाओं को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर हर्ष जताते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे की अग्रिम सौगात बताया है।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि ये परियोजनाएं भक्तों की अपने आराध्य से दूरी कम करेंगी और स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों के लिए नए अवसर लेकर आएंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से केंद्र सरकार ने देवभूमि उत्तराखंड में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं। बद्रीनाथ-केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण ने इन स्थलों की भव्यता और दिव्यता को और अधिक अद्भुत बना दिया है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की कठिन पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं को होने वाली तकलीफों का अहसास किया। यही वजह है कि उन्होंने पर्वतमाला योजना में दोनों स्थानों में रोपवे प्रोजेक्ट निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद प्रोजेक्ट से जुड़े तमाम सर्वे और भौतिक रिपोर्टों को पूरा किया गया और अब जब प्रधानमंत्री मोदी आ रहे हैं तो उनके संज्ञान में जनता से किया यह वादा याद रहा।
उन्होंने कहा कि जब भी पीएम देव भूमि आते हैं तब कोई न कोई सौगात देकर जाते हैं, लेकिन इस बार मोदी ने आने से पहले ही इसकी घोषणा कर देवभूमिवासियों का फिर से दिल जीत लिया है।
उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट से दोनों पावन स्थलों की दूरी घंटों से मिनटों में बदलने वाली है। लिहाजा हम कह सकते हम कि उनकी कैबिनेट की इस एक मंजूरी से भक्तों की अपने भगवान से दूरी कम करने वाली है। ये दोनों प्रोजेक्ट श्रद्धालुओं की सुगमता के साथ स्थानीय पर्यटन व्यवसाय के लिए स्वर्णिम युग लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार के इस डबल सौगात के लिए प्रत्येक देवभूमिवासी प्रधानमंत्री का सदैव ऋणी रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार