हरियाणा में बढ़ते जलसंकट का तत्काल समाधान निकाले केन्द्र सरकार : कैप्टन इन्द्र सिंह

इनेलो का पंजाब सरकार के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन आज

रोहतक, 6 मई (हि.स.)। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन इन्द्र सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने हरियाणा के हिस्से का पानी रोक कर कोई अच्छा काम नहीं किया है। यह मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में लगातार जलसंकट बढ़ता जा रहा है और ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तुंरत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान से बातचीत कर हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलवाएं। इनेलो के राष्ट्रीय महासचिव कैप्टन इन्द्र सिंह मंगलवार को कलानौर व रोहतक में पार्टी कार्यकत्र्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सात मई को इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा के नेतृत्व में हजारों कार्यकत्र्ता मानसरोवर पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक पंजाब सरकार के खिलाफ मटका फोड प्रदर्शन करेगे और हरियाणा के हिस्से का पानी दिलाने को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रभारी बलवंत सिंह मायना, डॉ. नफे सिंह लाहली एडवोकेट कृष्ण कौशिक व एडवोकेट विनोद अहलावत ने कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा का पानी रोक कर तानाशाही रवैया अपना रही है, जो भविष्य में आम आदमी पार्टी के कफन में कील साबित होगी।

इनेलो नेताओं ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस सिर्फ पानी के विवाद को लेकर राजनीति कर रही है, कोई सार्थक प्रयास नहीं किए जा रहे है, जबकि आज इनेलो पार्टी पूरे प्रदेश में सडक़ों पर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा अपने हिस्से का हर हाल में पानी लेकर रहेगा, चाहे इसके लिए कोई भी बड़ा कदम क्यों ना उठाना पड़े। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन इन्द्र सिंह ढुल, कृष्णा दलाल, सतीश नांदल रिठाल, स्वतंत्र आनंद देशवाल, वीरेन्द्र नांदल, राजबीर वाल्मीकि, सूरजदेहराज, जयसिंह शिमली, ताजबीर शिमली, शीला खरैटी, लीलू मढौदी, रामभगत लाकडा, कृष्ण, रामानंद सरपंच, अंग्रेज, आकाश, सोनू कसरैटी, दलबीर राणा, सुशीला राणा, सुनीता नांदल, कुंती देवी, मास्टर मुख्तयार सिंह, सुरेन्द्र कन्हेली, वेद भराण, डीके हुड्डा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर