केंद्र ने जम्मू-कश्मीर के लिए 10,637 करोड़ रुपये की 19 मेगा सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी दी
- Admin Admin
- Jun 23, 2025

श्रीनगर, 23 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश के लिए 19 मेगा सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।
एलजी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के लिए 10,637 करोड़ रुपये की 19 मेगा सड़क और सुरंग परियोजनाओं को मंजूरी देने के लिए पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बेहद आभारी हैं।
एलजी ने कहा कि प्रमुख स्वीकृत परियोजनाओं में पीर-की-गली सुरंग, साधना सुरंग, एनएच-701ए के ज़ज़नार शोपियां खंड, लाल चौक से परिमपोरा तक 4-एल फ्लाईओवर, एनएच-701 के त्रेहगाम चमकोट खंड, नरबल-गुलमर्ग खंड पर 4-लेन मागम फ्लाईओवर और काजीगुंड बाईपास और अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि कई रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण परियोजनाएं रसद सहायता और सैनिकों की गतिशीलता में सुधार करेंगी। उन्होंने कहा कि परियोजनाएं जम्मू-कश्मीर में बुनियादी ढांचे में सुधार करेंगी और विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़ेंगी। सुरंगों के निर्माण से यात्रा का समय कम होगा, सभी मौसम में कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह