माजुली-जोरहाट पुल परियोजना के लिए केंद्र ने दी 1019 करोड़ की मंजूरी
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

गुवाहाटी/नई दिल्ली, 18 मार्च (हि.स.)। असम में ब्रह्मपुत्र नद पर बनने वाले माजुली-जोरहाट पुल के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 1019.16 करोड़ रुपये की संशोधित लागत को मंजूरी दे दी है।
एनएच-715के पर बनने वाला 6.8 किलोमीटर लंबा, दो लेन का यह पुल माजुली (उत्तर तट) और जोरहाट (दक्षिण तट) को जोड़ेगा। यह पुल दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली को बेहतर कनेक्टिविटी देने की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करेगा।
इस परियोजना की संशोधित लागत को 6 मार्च, 2025 को व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में चर्चा के बाद मंजूरी दी गई, जिसकी अध्यक्षता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग सचिव ने की।
इस पुल के निर्माण से क्षेत्रीय संपर्क में सुधार, आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने और माजुली व मुख्य भूमि के बीच नौकाओं पर निर्भरता कम होने की उम्मीद है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश