केंद्र को एचएएल, एसपीएमसीआईएल और यूसीआईएल से मिला 1013 करोड़ रुपये का लाभांश 

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) और यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) ने केंद्र सरकार को लाभांश किश्तों के रूप में कुल 1,013 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

वित्‍त मंत्रालय के तहत निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव ने सोमवार को ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी बयान में कहा कि केंद्र सरकार को लाभांश किश्‍तों के रूप में एचएएल, एसपीएमसीआईएल और यूसीआईएल से क्रमशः 623 करोड़ रुपये, 364 करोड़ रुपये और 26 करोड़ रुपये रुपये प्राप्त हुए हैं। दीपम सचिव ने कहा कि इन कंपनियों ने इस तरह सरकार को कुल 1,013 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

उल्‍लेखनीय है कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एक सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस रक्षा कंपनी है, जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है। सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसपीएमसीआईएल) वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के सिक्का और मुद्रा प्रभाग के तहत एक संगठन है। यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसीआईएल) यूरेनियम खनन और प्रौद्योगिकी के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत भारत सरकार का एक सार्वजनिक उपक्रम है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर