इंजीनियर रशीद को मिली राहत 3 दिन के लिए बढ़ाई अंतरिम जमानत
- editor i editor
- Oct 13, 2024
दिल्ली की अदालत ने कल शनिवार को टेरर फंडिंग के आरोपित सांसद इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत की अवधि को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। इससे पूर्व उन्हें दो अक्टूबर तक अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन पहली अक्टूबर को उसकी जमानत की अवधि को 10 दिन के लिए बढ़ाई थी
तिहाड़ में बंद है इंजीनियर रशीद
अवामी इत्तिहाद पार्टी के चेयरमैन और बारामूला के सांसद इंजीनियर रशीद की अंतरिम जमानत को अदालत ने तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया। अब उसे 15 अक्टूबर को संबंधित प्राधिकरण के समक्ष सरेंडर कर, जेल लौटना होगा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वर्ष 2019 में इंजीनियर रशीद को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था और उसके बाद से वह तिहाड़ जेल में बंद था।
10 सितंबर तक मिली थी अंतरिम जमानत
उसने इस वर्ष लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान के लिए अदालत से पूर्ण जमानत या फिर अंतरिम जमानत का आग्रह किया था जो स्वीकार नहीं हुआ था। उनका चुनाव प्रचार उनके पुत्रों व उनके समर्थकों ने किया था। वह लोकसभा चुनाव जीत गए। इसके बाद उसने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार उतारने का एलान किया और विधान सभा चुनाव प्रचार अभियान के लिए अदालत से फिर जमानत का आग्रह किया। अदालत ने 10 सितंबर को उसे दो अक्टूबर तक अंतरिम जमानत प्रदान की थी। वह 11 सितंबर को श्रीनगर पहुंचा था। और चुनाव लडने का ऐलान किया जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में यह पहला चुनाव था। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुआ। विधानसभा चुनाव में इंजीनियर रशीद की अवामी इत्तिहाद पार्टी मात्र एक ही सीट जीत पाई .इंजीनियर रशीद की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 44 उम्मीवार उतारे थे। जिसमें सिर्फ रशीद के भाई को ही जीत मिली है। कई सीटों पर आवामी इत्तिहाद पार्टी के उम्मीदवार अपनी जमानत भी जब्त होने से नही बचा सके !
उमर अब्दुल्ला, पीडीपी ने व अन्य ने
इंजीनियर रशीद पर लगे थे बीजेपी की बी टीम होने के आरोप
इंजीनियर रशीद को जब अंतरिम जमानत मिली थी तो नेकां, पीडीपी और कई विरोधियों ने रशीद पर बीजेपी का बी टीम होने का आरोप लगाया था। कयास लगाया जा रहा है कि रशीद की आवामी इत्तिहाद पार्टी की हार का ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है