आयुर्वेद विवि में नाडी परीक्षण पर सर्टिफिकेट कोर्स का समापन
- Admin Admin
- Oct 10, 2025
जोधपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय में सेमी ऑनलाइन नाड़ी परीक्षण प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम 2025-26 के अंतर्गत आज नाडी परीक्षण विषयक सर्टिफिकेट कोर्स का समापन कार्यक्रम हुआ।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर प्रो. (डॉ.) महेन्द्र कुमार आसेरी की अध्यक्षता में समापन कार्यक्रम आयोजित हुआ। कुलगुरु प्रोफेसर आसेरी एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (जयपुर) के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओम प्रकाश दाधीच द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। कुलगुरु प्रोफेसर आसेरी ने कहा कि इस प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स से नाडी विशेषज्ञों को रोगों का परीक्षण करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि नियमित अंतराल पर विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार के कोर्स किए आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दाधीच ने प्रतिभागियों को आगे भी निरंतर अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर चंदन सिंह, प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा, प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ला ने अपने विचार व्यक्त किए। कोर्स के नोडल अधिकारी प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा ने एक माह तक आयोजित हुई गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रियंका कुमारी एवं डॉ मनीष कुमार ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



