श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने किया समिति का विस्तार

रामगढ़, 2 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले में रामनवमी पर्व भव्य रूप से मनाया जाएगा, इसमें आप सभी के सहयोग और आशीर्वाद से मंगला जुलूस ऐतिहासिक होगा। मंगला जुलूस बाजार टांड़ स्थित एमएमटी ग्राउंड से निकलकर शहर का भ्रमण कर छावनी फुटबॉल मैदान में समापन किया जाएगा। उक्त बातें रविवार को एक होटल के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कही। उन्होंने कहा कि महासमिति के सभी पदाधिकारियों को मंगला जुलूस को लेकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। मंगला जुलूस में शामिल होने के लिए सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों से मिलकर उन्हें शामिल होने की अपील की जाएगी। इससे पूर्व धर्मेंद्र साव भोपाली ने मुख्य संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष संस्थापक राजेश ठाकुर, रंजन फौजी, छोटू वर्मा और दीपक मिश्रा को भगवा अंग वस्त्र ओढ़कर सम्मानित किया। भोपाली ने बताया कि कानूनी सलाहकार समिति में आनंद सिंह, विवेक प्रसाद, शंभू नाथ प्रसाद और संजीव सिंह शामिल है।

श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने समिति का विस्तार किया है। जिसमें, संरक्षक संतु भाई मानिक, रणंजय कुमार, सरदार अनमोल सिंह, कमल बगड़िया, आजाद सिंह, अमित सिन्हा, मनोज मंडल, मानिकचंद जैन, डॉ स्वराज, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार, डॉ आरती दीप्ति, डॉ ऋतुराज सिंह, भगवान यादव, नेपाल यादव सहित अन्य शामिल है। इसके अलावा उपाध्यक्ष में गौतम महतो, आनंद बरेलिया, प्रभात अग्रवाल, उत्तम पासवान, ओमप्रकाश कुशवाहा आदि शामिल है। वहीं, महासचिव विशाल जायसवाल, सचिव रोहित सोनी, केवल पासवान, विशाल विश्वकर्मा, ब्रजेश पाठक, अंकित सिंह, दिलीप नायक आदि शामिल है।

अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने यातायात प्रमुख में विस्तार करते हुए बताया कि महासमिति श्री राम शोभा यात्रा प्रमुख में जीतू प्रसाद, पंकज राय, पंजी शर्मा, संजीत नायक, सुशील कुमार, दिनेश गोसाई, अमित कुमार, संतोष महतो, सुमित वर्मा शामिल है।

अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने यातायात प्रमुख में विस्तार करते हुए बताया कि गणेश, नत्था, बॉबी, आनंद विश्वकर्मा, अंकित अग्रवाल, विक्की बाबा, सुमित कुमार, गोलू बेरलिया, सन्नी नायक, साहिल नायक को शामिल किया गया है।

महिला प्रमुख संरक्षक का विस्तार करते हुए भोपाली ने बताया कि अर्चना महतो, अनामिका श्रीवास्तव, कीर्ति गौरव, गीता मेहता, अंजली कुमारी, अन्नू सिन्हा, रीना शाह, शीतल सिंह, अनुपम सिंह शामिल है। इसके अलावा उन्होंने श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति अखाड़ा, मंदिर प्रमुख का भी विस्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर