स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

शिविर में शामिल लोग

रामगढ़, 2 मार्च (हि.स.)। मारवाड़ी युवा मंच चेतन शाखा के नेतृत्व में सात दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।यह शिविर संस्था की अध्यक्ष अनु खंडेलवाल क्या नेतृत्व में लगाया गया।

शिविर के आखिरी दिन में निःशुल्क प्राणिक हीलिंग कैंप का आयोजन किया गया। इसके तहत बताया गया कि तन के साथ- साथ मन का स्वस्थ होना भी बहुत ज़रूरी है।

इस भाग दौड़ वाली जिंदगी में सभी मानसिक शांति को भूल ही गए है और टेंशन, डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। इस मानसिक शांति की जरूरत को समझने एवं उसे आपने ज़िंदगी में अपनाना कितना जरूरी है, बताने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया। 35 लोगों ने इसका लाभ उठाया। नीतू अग्रवाल की मदद से शाखा की ओर से हीलिंग कैंप का आयोजन किया गया।

उन्होंने रांची से 10 प्राणिक हिलिंग के ट्रेनर और हिलर को बुलाया था। जिन्होंने मिलकर सभी को हीलिंग दी। रामगढ़ के बंधन बैंक्वेट हॉल ,दादी मंदिर के सामने में यह कैंप अच्छे से पूर्ण हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर