स्वास्थ्य संस्थानों में नियमों के पालन और पर्यावरण सुरक्षा पर जोर

जोधपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय जोधपुर (ग्रामीण) द्वारा एसपीएल-2 बसनी प्रथम चरण बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें जोधपुर (ग्रामीण) क्षेत्राधिकार के सभी स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यशाला का उद्देश्य बायो-मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट नियम, 2016 और उसके संशोधनों के प्रभावी अनुपालन को सुनिश्चित करना था। प्रतिनिधियों को अपशिष्ट के सुरक्षित निपटान, पर्यावरण संरक्षण और सार्वजनिक स्वास्थ्य के महत्व से अवगत कराया गया। इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों के लिए वायु एवं जल अधिनियमों के तहत सहमति प्राप्त करने, रंग-कोडित बैग प्रणाली के अनुसार अपशिष्ट का पृथक्करण, अधिकृत ट्रीटमेंट सुविधाओं के साथ समन्वय और बायो-मेडिकल वेस्ट बैग/कंटेनरों में बार-कोड प्रणाली लागू करने जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई। क्षेत्रीय अधिकारी जगदीश चौधरी ने प्रतिनिधियों को अपशिष्ट के वैज्ञानिक प्रबंधन के महत्व के बारे में बताया और नियमों के पालन में सक्रिय सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्य संस्थानों से अपेक्षा जताई कि वे नियमों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करें, ताकि जोधपुर (ग्रामीण) क्षेत्र में स्वच्छ और सुरक्षित स्वास्थ्य वातावरण सुनिश्चित हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर