यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाए गए 1552 वाहन चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

कानपुर, 11 मार्च (हि.स.)। सड़कों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए यातायात नियमों का पालन करवाने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। जिसे लेकर रोजाना कमिश्नरेट यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत 1552 वाहनों के चालान किये गए हैं।
यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करवाने के लिए पुलिस उपायुक्त यातायात रविंद्र कुमार खुद सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं इसी क्रम में उन्होंने मंगलवार को गोविंद नगर पुल और बाबूपुरवा और कैंट अंतर्गत स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जो भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाये उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए।
शहर के पूर्वी जोन स्थित कानपुर प्रयागराज हाईवे, दक्षिण जोन स्थित सागर हाईवे और पश्चिमी जोन स्थित भौंति हाईवे पर सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों को हटवाया गया। क्योंकि पूर्व में ऐसा कई बार देखा गया है कि अक्सर सड़क किनारे बड़े वाहन खड़े रहते हैं। जिससे पीछे से आ रहे छोटे वाहन इन बड़े वाहनों से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसे 25 वाहनों को चिन्हित करते हुए वैधानिक कार्रवाई की गई है।
इसी तरह से शहर में रॉन्ग साइड चलने वाले 296, दो पहिया वाहनों पर ट्रिपलिंग करने वाले 141, एचएसआरपी का उल्लंघन करने 17 और अन्य 1098 कुल मिलकर 1552 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप