यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात
- Admin Admin
- Jun 29, 2025

लखनऊ, 29 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने रविवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस माैके पर महाना ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में अपनी तीन वर्ष की कार्ययात्रा पर एक पुस्तक उन्हें भेंट की।
मुलाकात के बाद विधानसभा अध्यक्ष महाना ने एक बयान जारी कर बताया कि भेंट के दाैरान लोकसभा अध्यक्ष बिरला से लोकतांत्रिक संस्थाओं की भूमिका और विधायी प्रक्रियाओं की सुदृढ़ता पर भी सारगर्भित चर्चा हुई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला