गंगा में विवाहिता ने लगाई छलांग, मछुआरों ने बचाई जान
- Admin Admin
- Mar 13, 2025

मीरजापुर, 13 मार्च (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के मेड़िया पक्का पुल से गुरुवार सुबह एक विवाहिता ने गंगा में छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया।मछुआरों ने डूबने से पहले सुरक्षित निकाल लिया। सूचना मिलते ही चुनार पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
ग्राम सभा शिल्पी के राजस्व ग्राम जोगी भोगी निवासी हसीना बेगम (45) पत्नी हकीम पारिवारिक कलह से परेशान थीं। इसके चलते उसने आज सुबह करीब 9 बजे
पक्का पुल से गंगा में छलांग लगा दी। इस दाैरान वहां मौजूद नाविकों ने उसे देख लिया और उसे डूबने से बचा लिया।
सूचना पर अदलपुरा चौकी प्रभारी सुरेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और विवाहिता को चुनार समसपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की खबर मिलते ही परिजन भी अस्पताल आए गए। पुलिस मामले की जांच करते हुए कार्रवाई में जुट गई है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा