महापरिनिर्वाण दिवस पर संविधान निर्माता को डीएम और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
अररिया 06 दिसम्बर(हि.स.)।भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डीएम अनिल कुमार द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में बाबा साहेब के आदम कद प्रतिमा पर शनिवार को माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी बाबा साहेब के महान योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,भूमि सुधार उप समाहर्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सहित समाहरणालय परिसर के विभिन्न कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
सभी ने संविधान निर्माता बाबा साहेब के सामाजिक समरसता, समानता और न्याय पर आधारित विचारों को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



