मंडियों में आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए कृषि मंत्री से मिलेगा चेंबर
- Admin Admin
- May 31, 2025
रांची, 31 मई (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति की बैठक शनिवार को चेंबर भवन में अध्यक्ष परेश गट्टानी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में कृषि मंडी में आधारभूत संरचना की जरूरत को जरूरी बताते हुए सदस्यों ने कहा कि पूर्व कृषि मंत्री ने डीएमएफटी फंड से मंडियों की आधारभूत संरचना में सुधार के लिए आश्वस्त किया था। सरकार को इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए।
मौके पर चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने जल्द ही इस मामले में कृषि मंत्री से मिलकर वार्ता के लिए आश्वस्त किया।
मापतौल अधिकारियों की कमी के कारण उपकरणों के सत्यापन और लाइसेंस नवीनीकरण में हो रही असुविधा पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि जरूरी है कि राज्य के सभी जिलों में एक-एक इंस्पेक्टर की पदस्थापना की पहल की जाए। इंस्पेक्टरों की पदस्थापना होने तक राज्य के सभी जिलों के विभागीय कार्यालयों के बाहर निरीक्षकों का संपर्क विवरण, उनकी उपलब्धता दिवस का बोर्ड लगाया जाए। ताकि, संबंधित जिले के व्यापारियों को इसकी समुचित जानकारी मिल सके।
जीएसटी प्रभावी होने के शुरूआती चरणों मे हुई विंगतियों पर आ रही नोटिस से सदस्यों ने सभा को अवगत कराया और बताया कि इस मुद्दे पर नोटिस भेजकर व्यापारियों में भय का माहौल बनाया जा रहा है। शुरूआती विसंगतियों पर अमूमन अन्य राज्यों में नोटिस निर्गत नहीं हो रही है। पेयजल और स्वच्छता विभाग के ठेकेदारों को 18 माह से कार्य का भुगतान नहीं होने पर चेंबर अध्यक्ष ने चिंता जाहिर की और राज्य सरकार से आग्रह किया कि जल्द से जल्द कार्य के एवज में ठेकेदारों के बकाये का भुगतान करे।
भवन नियमितीकरण योजना जल्द हो प्रभावी
राज्यवासियों की वर्षों से बनी हुई समस्या के समाधान के लिए राज्य में भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने की जरूरत बताते हुए चेंबर अध्यक्ष ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि विभाग रांची मास्टर प्लान 2037 और जेबीबीएल 2016 के प्रावधानों की समीक्षा के लिए स्टेकहोल्डर्स के प्रतिनिधित्व से एक उच्चस्तरीय कमिटी का गठन करे। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि चेंबर और बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में 22 जून को खेलगांव स्टेडियम में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए इच्छुक संगठन अपनी टीम का निबंधन करा सकते हैं। शहर में जल जमाव की समस्या को गंभीर बताते हुए चेंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि सेवा सदन पथ में निगम की ओर से सफाई कार्य शुरू किया गया है। नगर निगम और अन्य निकाय पूरे राज्य में युद्धस्तर पर जल जमाव की समस्या के निदान की पहल करें। ताकि बरसात में आमजन एवं व्यापारियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पडे।
बैठक में उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, सह सचिव विकास विजयवर्गीय सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



