
हरिद्वार, 11 मार्च (हि.स.)। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन को एक बार फिर से कोर्ट से झटका लगा है। आज भी चैम्पियन को जमानत नहीं मिली। जिस कारण से उनकी होली इस बार जेल में ही मनेगी। कोर्ट ने आज सुनवाई के दौरान उनकी न्यायिक हिरासत को 21 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रणव सिंह चैम्पियन की मंगलवार को कोर्ट से जमानत नहीं मिली। कुंवर प्रणव सिंह 27 जनवरी को जेल भेजे गए थे। हालांकि बाद में उन पर लगी जानलेवा हमले की धारा को हटाकर गैर इरादतन हत्या का प्रयास में तब्दील कर दिया गया, लेकिन इसके बाद भी उनको जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने 21 मार्च तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी थी।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन पर विधायक उमेश शर्मा के कार्यालय पर अपने समर्थकों संग जाकर फायरिंग करने का आरोप था।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला