उत्तराखंड में एसआईआर की तैयारियां शुरु,40 वर्ष आयु तक के मतदाताओं की जाएगी मैपिंग

-राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की गई विभिन्न विषयों पर चर्चा

-31 दिसंबर तक शत प्रतिशत बी.एल.ए नियुक्त करने की अपील

देहरादून, 5 दिसंबर (हि.स.)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि राज्य में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। प्री एसआईआर फेज में प्रदेश की वर्तमान मतदाता सूची में शामिल लगभग 40 वर्ष तक की आयु के ऐसे मतदाता जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज थे, उनकी सीधे बीएलओ एप से मैपिंग की जाएगी।

शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के साथ बैठक हुई। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि बूथ लेवल एजेंट्स (बी.एल.ए) और बूथ लेवर अधिकारी (बीएलओ) के समंजस्य से आसानी से सम्पादित एसआईआ संपादित होगा। इस मौके पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण के दुष्टिगत 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत बूथ लेवल एजेंट्स (बी.एल.ए) की नियुक्ति के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतदाताओं के साथ-साथ राजनैतिक दलों की अहम भूमिका होती है। जिसके लिए जरुरी है कि हर पोलिंग बूथ पर राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट्स की नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में 11733 बूथ के सापेक्ष 4155 बीएलए ही नियुक्त हैं। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से आगामी 31 दिसंबर तक सभी दल अपने बूथ लेवल एजेंट्स (बी.एल.ए) की शत-प्रतिशत तैनाती करने की अपील की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्री एसआईआर फेज के तहत 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे मतदाता जिनके नाम 2003 की मतदाता सूची में किसी कारणवश नहीं है तो उनके माता-पिता अथवा दादा-दादी के नाम के आधार पर प्रोजनी के रुप में उनकी मैपिंग की जाएगी। वर्ष 2003 की मतदाता सूची www.ceo.uk.gov.in एवं www.voters.eci.gov.in पर सर्च की जा सकती है।

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे,संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्रा,उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी,सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास,स्वीप नोडल विनय कुमार सहित कांग्रेस पार्टी से मनोज रावत,अमेंद्र बिष्ट,सीपीआई (एम) से अनंत आकाश,बीएसपी से दिगविजय सिंह,प्रमोद कुमार गौतम,भाजपा से कुंदन परिहार,राजकुमार पुरोहित,आम आदमी पार्टी से जसवीर सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार

   

सम्बंधित खबर