प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, बदला जयपुर का मौसम, नजर आए बादल

जयपुर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। कई शहरों में हल्के बादल नजर आए और हवाएं चली। इससे दिन के तापमान में गिरावट हुई और दिन में हल्की ठंडक रही। नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से 3-4 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के 14 शहरों का रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। माउंट आबू और लूणकरणसर का रात का तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा। भरतपुर के भुसावर में अलाव जलाकर सोई महिला की जलने से मौत हो गई।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक के बाद एक दो पश्चिम विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हो रहे है। इनके प्रभाव से प्रदेश का मौसम बदल रहा है। 3 फरवरी से प्रदेश में एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और उसके प्रभाव से 3-4 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। रविवार को प्रदेश के कई शहरों में हल्के बादल नजर आए और मध्यम गति की हवाएं चली। इसके असर से दिन के तापमान में भी गिरावट आई है। जयपुर, सीकर, अलवर में मौसम के बदलाव से यहां दोपहर बाद हल्की ठंडी हवा चली और ठंडक बढ़ गई। रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा । राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। 27.8 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ का दिन और 13.8 डिग्री के साथ बाड़मेर की रात सबसे गर्म रही। 3.4 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही।

रविवार को जयपुर में आसमान में हल्के व छितराए बादल नजर आए। जयपुर में दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली। इससे जयपुर के दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर के दिन के तापमान में एक डिग्री की गिरावट और रात के तापमान में 1.9 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार व मंगलवार को जयपुर के कई हिस्सों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है।

बीकाने में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं

रविवार को बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दोपहर 12:58 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक धरती हिलने के चलते लोग डर गए और घर-कार्यालय सहित अन्य भवनों से लोग बाहर निकल आए। भूकंप के कारण लोगों में डर का माहौल था। यह झटके कुछ सेकेंड तक महसूस हुए,भूकंप के झटकों के कारण घरों में खिड़कियों और दुकानों में रखे सामान भी गिर गए। लोगों को भूकंप के झटके साफ तौर पर महसूस किए। भूकंप से कहीं पर कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। कई लोग सड़क पर खड़े हो गए और अपने परिवार के सदस्यों की स्थिति की जानकारी लेने लगे। भूकंप का केंद्र बीकानेर से दूर था और इसकी तीव्रता कम थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर