पुलिस ने निभाया सामाजिक सरोकार, किया रक्तदान, दुर्ग पर चलाया सफाई अभियान

चित्तौड़गढ़, 15 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान पुलिस दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण, जन सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश देते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया। इसमें मंगलवार को स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और पौधारोपरण के कार्याें के जरिए अपने कर्तव्यों की मिसाल पेश की। स्थापना दिवस के मौके पर सुबह 8 बजे तक चित्तौड़ दुर्ग के गोमुख कुंड, जौहर स्थल, विजय स्तम्भ से लेकर व्यू पॉइन्ट तक सफाई अभियान चलाया गया। अपनी विरासत अपनी जिम्मेदारी के तहत नगर परिषद चित्तौड़गढ़, यूनिटी ऑफ फोर्ट और जेसीआई चित्तौड़गढ़ की मदद से अभियान का आयोजन किया। इसमें डेढ़ सौ से अधिक पुलिसकर्मी, नगर परिषद के कर्मचारी और दुर्ग निवासियों और स्वयं सेवकों ने भाग लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि चित्तौड़ दुर्ग हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत है। इसे स्वच्छ और सुरक्षित बनाए रखना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि धरोहर के संरक्षक के प्रति जनभागीदारी समय की मांग है और इससे प्रशासन और जनता के बीच विश्वास और सहभागिता बनती है।

रक्तदान शिविर आयोजित

सामाजिक सरोकारो की कड़ी में पुलिस लाइन के अन्वेषण भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 57 पुलिसकर्मियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला, संचित निरीक्षक अनिल पांडे, निजी सहायक नरेश सोनी सहित अन्य जवानों और अधिकारियों ने रक्तदान किया। इसके साथ ही पुलिस लाइन में पौधारोपण कार्यक्रम का भी आयोजन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर