राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण के काेर्ट व ऑफिस टाइम में बदलाव

जयपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण के काेर्ट व ऑफिस टाइम में बदलाव किया गया है। अधिकरण के काेर्ट व ऑफिस अब प्रातः सात बजे से दाेपहर 1:30 बजे तक खुलेंगे। ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत राजस्थान राज्य सहकारी अधिकरण जयपुर के न्यायालय एवं कार्यालय समय में परिवर्तन किया गया है।

सहकारिता विभाग के संयुक्त शासन सचिव दिनेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि 15 अप्रैल से 27 जून तक न्यायालय समय प्रातः सात बजे से दाेपहर 1:30 बजे तक तथा कार्यालय समय प्रातः सात बजे से दाेपहर 1:30 बजे तक होगा।

उन्होंने बताया कि अध्यक्ष व सदस्य प्रातः सात बजे से 7:30 बजे तक अपने-अपने चैम्बर्स में कार्य करेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर