
मुंबई, 8 मार्च, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे ने कुछ होली एवं ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों के ठहराव में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।डकनिया तलाव की जगह कोटा में रुकने वाली ट्रेनें: ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 12 मार्च, 2025 से कोटा (आगमन/प्रस्थान 00.35 बजे / 00.40 बजे) में रुकेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 13 मार्च, 2025 से कोटा (आगमन/प्रस्थान 06.30 बजे / 06.35 बजे) में रुकेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल- कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट स्पेशल 9 मार्च, 2025 से कोटा (आगमन/प्रस्थान 00.35 बजे / 00.40 बजे) में रुकेगी।इसी तरह ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल 10 मार्च, 2025 से कोटा (आगमन/प्रस्थान 06.30 बजे / 06.35 बजे) पर रुकेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 10 मार्च, 2025 से कोटा (आगमन/प्रस्थान 18.20 बजे / 18.25 बजे) पर रुकेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09418 दानापुर - अहमदाबाद स्पेशल 11 मार्च, 2025 से कोटा (आगमन/प्रस्थान 02.25 बजे / 02.30 बजे) पर रुकेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09101 वडोदरा-हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल 8 मार्च, 2025 से कोटा (आगमन/प्रस्थान 02.40 बजे/02.45 बजे) में रुकेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09102 हरिद्वार-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल 9 मार्च, 2025 से कोटा (आगमन/प्रस्थान 03.50 बजे/03.55 बजे) में रुकेगी। ट्रेन का अतिरिक्त ठहराव: ट्रेन संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा साप्ताहिक स्पेशल को 13 मार्च, 2025 से इटारसी (आगमन/प्रस्थान 21.05 बजे/21.15 बजे) पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल को 14 मार्च, 2025 से इटारसी (आगमन/प्रस्थान 19.55 बजे/20.05 बजे) पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार