बीड़ जिले में सरपंच हत्या मामले में सभी 8 आरोपितों पर लगाया गया मकोका
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
मुंबई, 11 जनवरी (हि.स.)। महाराष्ट्र के बहुचर्चित बीड़ जिले के मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शनिवार को सभी 8 आरोपितों पर महाराष्ट्र कंट्रोल आफ आर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर के शीतकालीन सत्र में इसकी घोषणा की थी, जिसे आज लागू किया गया है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी।
पुलिस के अनुसार सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में एसआईटी ने सुदर्शन घुले, सुधीर सांगले, जयराम चाटे, महेश केदार, विष्णु चाटे, प्रतीक घुले और सिद्धार्थ सोनावणे फिलहाल गिरफ्तार हैं। जबकि आठवां आरोपित कृष्णा आंधले अभी भी फरार है। एसआईटी की टीम इस मामले में फरार आरोपित कृष्णा आंधले की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उल्लेखनीय है कि 9 दिसंबर को बीड़ जिले में मस्साजोग के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण किया गया और उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में स्थानीय पुलिस की ओर से कारगर कार्रवाई न किए जाने पर इस मामले को नागपुर में विधानसभा में सर्वदलीय विधायकों ने उठाया था। इसके बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इस मामले में किसी भी आरोपित को बक्शा नहीं जाएगा। मामले की एसआईटी गठित कर कार्रवाई की जाएगी और सभी आरोपितों पर मकोका लगाया जाएगा। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव