चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने किया रवाना

भागलपुर, 12 मार्च (हि.स.)। भागलपुर के समाहरणालय परिसर से बुधवार को जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने चापाकल मरम्मती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने बताया कि पीएचएचडी द्वारा विभिन्न प्रखंड के ग्रामीण इलाके में स्थापित किए गए सरकारी चापाकल के रखरखाव एवं मरम्मती किया जायेगा। गर्मी के दिनों में जितने भी चापाकल हैं वह सुचारू रूप से काम करें और लोगों को पीने का पानी मिल सके।

जिलाधिकारी ने बताया कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है। हेल्पलाइन नंबर पर जैसे ही कॉल आएगी कनिय अभियंता एवं अन्य अभियंता पदाधिकारी एवं टेकनीशियन और कर्मी इसी चलंत मरम्मती दल के साथ जाएंगे और वहीं पर उसका समाधान करेंगे। इससे आम लोगों को बहुत फायदा होगा।

जिलाधिकारी ने जिले के सभी ग्रामीणों से भी अपील किया है कि अपने क्षेत्र में यदि सरकारी चापाकल खराब या बंद पड़ा हुआ है तो आप सीधे अपने क्षेत्र के प्रखंड के पीएचएचडी कनीय अभियंता या सहायक अभियंता को कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर