आतंकवादी समूहों की सहायता करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर
- Admin Admin
- Jan 11, 2025
जम्मू, 10 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादी समूहों को भोजन और अन्य रसद सहायता देकर उनका समर्थन करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डोडा में एनआईए कोर्ट में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज दो अलग-अलग मामलों में आरोपपत्र दायर किए गए हैं। भद्रवाह तहसील के शरखी गांव के शौकत अली के खिलाफ गंदोह पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल इलाके में मारे गए तीन विदेशी आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में उस पर यूएपीए की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
देसा में दर्ज दूसरा मामला प्रनू के मुनीर हुसैन, कुलहंड के तनवीर अहमद, डोडा के नूर आलम और हेरानी अस्सार के कुंज लाल के खिलाफ दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्रवाई क्षेत्र में आतंकवाद को सक्षम करने वाली रसद और वित्तीय प्रणालियों को खत्म करने की व्यापक रणनीति का हिस्सा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह