राज्य स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सानिया को किया गया सम्मानित
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

भागलपुर, 25 मार्च (हि.स.)। बिहार दिवस समारोह में राज्य स्तरीय चित्रांकन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली जिले के मध्य विद्यालय दीननगर की छात्रा सानिया को विद्यालय परिवार ने मंगलवार को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक डॉ राजकिशोर ठाकुर ने छात्रा को सम्मानित करते हुए कहा कि वे सानिया की आगे की पढ़ाई का सारा खर्च वहन करेंगे।
मध्य विद्यालय जगदीशपुर के प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने सम्मानित करते हुए सभी बच्चों को सानिया से प्रेरणा लेने को कहा। शिक्षिका दुर्गा कुमारी ने नगद पुरस्कार देकर सानिया काे प्राेत्साहित किया। साथ ही शिक्षिका सोनी कुमारी और फूल कुमारी ने बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर शिक्षक मो जिब्रेईल, तारिक असलम, अबु सालेह, मो आदिल सहित संकुल तथा विद्यालय के सभी शिक्षक तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर