झज्जर, 24 नवंबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ शहर में ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन के पास ट्रिपल सी कॉम्प्लेक्स में रविवार काे भारतीय किसान संघ ने दीनबंधु सर छोटू राम की जयंती मनाई। किसान संघ के अध्यक्ष सतीश छिकारा नई स्मोक पर कहा कि किसानों में मजदूरों की भारी के लिए चौधरी छोटू राम द्वारा की गई सेवाओं को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने दीनबंधु सर छोटू राम के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उनको नमन किया। किसान नेता सतीश छिकारा ने देश और समाज हित में किए चौधरी छोटू राम के कार्यों के बारे में जानकारी दी। उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि सर छोटू राम अविभाजित पंजाब के कृषि राजस्व एवं गृहमंत्री रहे। इस काल में उन्होंने कृषि भूमि, राजस्व एवं मंडी सुधार लागू किए। उन्होंने कई शिक्षण संस्थाएं स्थापित कराई। विभाजन के समर्थक सीआर फार्मूला का विरोध किया। गरीब-मजदूर और किसान के हितों के लिए कार्य किए, इसलिए उन्हें दीनबंधु का खिताब मिला।
दीनबंधु छोटूराम जी ने हमेशा गरीब समाज को शिक्षा के लिए प्रेरित किया। उनका मानना था कि शिक्षा ही एकमात्र उपाय है जो गरीबों को उनके हक दिला सकता है और समर्थ बना सकता है। दीनबंधु छोटूराम ने गरीबी और कर्जदारी को करीबी से देखा, उन्होंने स्वयं अच्छी शिक्षा ग्रहण की और किसान व कमेरे वर्ग के हकों की लड़ाई के लिए अंग्रेजी हुकूमत से संघर्ष किया। सतीश छिकारा ने कहा कि हमें सर चौधरी छोटूराम के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, हमें किसी एक वर्ग के हितों को साथ न लेकर बल्कि सभी को साथ लेकर चलना चाहिए तथा उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए, यही उनको हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर राम सिंह खोखर, चांद सिंह हुड्डा, हवा सिंह सहवाग, सजन कुमार नरवाल, खेल सिंह, महताब सिंह छिकारा, सोनू राठी, मोनू, गुलशन, मिकी, विपिन, विजय दिनोदिया आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज