अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 45वां प्रांतीय अधिवेशन हमीरपुर में आरंभ

हमीरपुर, 7 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 45वां प्रांतीय अधिवेशन गुरुवार से गौत्तम कॉलेज हमीरपुर में शुरू हो गया। इस अधिवेशन का उद्घाटन दिव्य प्रेम मिशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम ने किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल और कार्यक्रम अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा, प्रांत मंत्री नैंसी अटल, नगर अध्यक्ष अजय कुमार धीमान, स्वागत समिति मंत्री नवीन शर्मा और भूपेंद्र बन्याल ने मुख्य अतिथियों का मंच पर शॉल, पुष्पगुच्छ और टोपी पहनाकर स्वागत किया।

प्रदेश भर से करीब 1000 प्रतिनिधि इस प्रांतीय अधिवेशन में भाग ले रहे हैं, जो 9 नवंबर तक जारी रहेगा। इस अधिवेशन के दौरान विद्यार्थी परिषद अपने वर्ष भर के कार्यों और उपलब्धियों का उत्सव मनाएगा। इसके अलावा वर्ष 2024-25 के सत्र के लिए नव कार्यकारिणी की भी घोषणा की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा

   

सम्बंधित खबर