जींद में पोल्ट्री फीड स्पलायर के 21 लाख  हड़पे, मामला दर्ज

जींद, 5 जनवरी (हि.स.)। पोल्ट्री फीड के नाम पर 21 लाख 78 हजार रुपये हड़पने पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पोल्ट्री फीड सप्लायर की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जान से मारने की धमकी देने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अर्बन एस्टेट निवासी कुलबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पोल्ट्री फार्म के साथ-साथ पोल्ट्री फीड सप्लाई का काम भी है।

बवानी खेड़ा निवासी प्रवीण कुमार ने उसे फोन पर संपर्क साध कर बताया कि उनके गांव बलाली, अटेला, दादरी में पोल्ट्री किराये पर लिए हुए है। जिनके लिए पोल्ट्री फीड की आवश्यकता है। वह आपकी फार्म से फीड की सप्लाई लेना चाहते हैं। जिसके लिए आरोपित ने कुछ रुपये एडवांस देने की बात कही।

बकाया राशि मुर्गे बेचने के बाद देने की बात कही। जिस पर आरोपित ने 6 लाख 20 हजार रुपये का चेक दिया था तथा अपने पार्टनर मास्टर सुरेंद्र सिंह के नाम से दो हजार रुपये का चेक दिया था।

इसके बाद विश्वास होने पर उसने गत 29 जुलाई से 22 अगस्त तक आरोपितो के तीनों फार्मो पर 750 क्विंटल पोल्ट्री फीड भेज दिया। जिसकी कीमत 31 लाख 22 हजार 140 रुपये थी। जिसमें से 9 लाख 44 हजार रुपये का आरोपितों ने भुगतान कर दिया।

बकाया राशि 21 लाख 78 हजार 140 की राशि के तीन चैक दिए जो बैंक में लगाए जाने पर बाउंस हो गए। जब उन्होंने आरोपितों से संपर्क साधा तो उन्होने कुछ दिन इंतजार करने के लिए कहा।

आखिरकार आरोपितों ने राशि लौटने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने कुलबीर की शिकायत पर प्रवीण कुमार और सुरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर