मट्टन अनंतनाग के मार्तंड मंदिर में पूजा के बाद छड़ी मुबारक रवाना

जम्मू, 4 अगस्त (हि.स.)। आज छड़ी मुबारक ने अपने अंतिम पड़ाव—पवित्र अमरनाथ गुफा—की ओर प्रस्थान किया। इससे पूर्व मट्टन (पाहलगाम), अनंतनाग स्थित प्राचीन मार्तंड सूर्य मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई।

छड़ी मुबारक के संरक्षक महंत दीपेन्द्र गिरि ने इस अवसर पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों से अमरनाथ यात्रा को समय से पहले समाप्त किया जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छड़ी मुबारक की परंपरा और श्रद्धालुओं की आस्था का सम्मान करते हुए यात्रा को उसके निर्धारित समय तक चलना चाहिए। इसकी समयपूर्व समाप्ति उचित नहीं है और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।

महंत ने प्रशासन से अपील की कि अमरनाथ यात्रा की अवधि और परंपरा का पूरी गंभीरता से सम्मान किया जाए ताकि श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर