आबकारी रेंज कठुआ का अवैध शराब के विरुद्ध अभियान जारी, 1100 किलोग्राम लाहन नष्ट की
- Neha Gupta
- Nov 27, 2025

कठुआ, 27 नवंबर । अवैध शराब के विरुद्ध अभियान को जारी रखते हुए आबकारी रेंज कठुआ ने डीसी कठुआ राजेश शर्मा के निर्देशानुसार ईटीओ कठुआ मुदस्सिर नजीर की देखरेख में अधिकारियों ने कुल्लिया-बडाला क्षेत्र में छापेमारी कर लगभग 1100 किलोग्राम लाहन को नष्ट किया।
जानकारी के अनुसार आबकारी रेंज कठुआ ने कुल्लिया-बडाला के आसपास के इलाकों में छापेमारी की और लगभग 1100 किलोग्राम लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निरंतर प्रयासों के तहत, दूसरे दिन भी उन्हीं स्थानों पर छापे मारे गए और पर्चे बांटकर जागरूकता अभियान चलाया गया। हॉटस्पॉट्स पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी वाले बैनर और पोस्टर लगाए गए। उपस्थित स्थानीय लोगों को अवैध शराब के निर्माण और कब्जे के दंडात्मक और स्वास्थ्य संबंधी परिणामों के बारे में सलाह और चेतावनी दी गई। जिसमें आबकारी अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई, जिसमें जुर्माना और 7 साल तक की कैद हो सकती है, की चेतावनी दी गई। इसके अलावा आबकारी विभाग जम्मू-कश्मीर अवैध शराब पर अंकुश लगाने के अलावा, जागरूकता रैलियों, खेल आयोजनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और साप्ताहिक पर्चे वितरण जैसे जन संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से अवैध शराब और नशीले पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी सक्रिय रूप से चलाता है।
---------------



