भाजपा सरकार के बजट से छत्तीसगढ़ का विकास होगा धीमा : रमेश पैगवार

कोरबा/जांजगीर, 03 मार्च (हि.स.)। प्रदेश सरकार ने आज 2025-26 का बजट पेश किया बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जांजगीर चांपा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रमेश पैगवार ने कहा कि इस बजट से छत्तीसगढ़ के गरीब एवं किसानों का विकास धीमा हो जाएगा। भाजपा सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर होता है।

प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा गति के थीम पर बजट पेश किया, लेकिन प्रदेश के अन्नदाता किसानों के जीवन स्तर पर सुधार, धान, गेहुं के समर्थन मूल्य में वृद्धि करने की कोई कार्ययोजना बजट में शामिल नहीं है। बजट में गरीब जनता, किसानों के रोजमर्रा के उपयोगी की वस्तुओं के कीमतों में कोई कमी का ऐलान नहीं किया गया, जिससे भाजपा सरकार का जन विरोधी चेहरा स्पष्ट दिखाई देता है। भाजपा सरकार के बजट से प्रदेश के जनता को कोई लाभ नहीं होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर